निगरानी : जिला शिक्षा कार्यालय हुआ CCTV से लैस, बिना काम के चक्कर लगाने बालों में मचा हड़कम्प

डेस्क : बीपी हाई स्कूल के छात्रावास में संचालित जिला शिक्षा कार्यालय में अब परिंदा भी बिना कारण पंख नहीं फैलायेगा, अक्सर देखा जाता था कि जिले के कई स्कूलों के शिक्षक बिना काम के भी जिला शिक्षा कार्यालय में मंडराते रहते थे, वो भी उस परिस्थिति में जब उनकी हाजरी उनके विद्यालय में बनी रहती थी और वो यहां DEO ऑफिस में चक्कर काट रहे होते थे। उक्त बातें बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने DEO आफिस में CCTV कैमरे लगवाने के सम्बंध में कही।

बता दें कि जिला शिक्षा कार्यालय में पूरे भवन में कुल 12 CCTV कैमरे लगवाये गए हैं। जिससे कार्यालय आने बाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा सकेगी . 12 CCTV कैमरे में 4 कैमरे की निगरानी का जिम्मा DPO स्थापना रवि कुमार को दी गयी है। जबकि 8 कैमरे के निगरानी का जिम्मा खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा करेंगे । खुफिया कैमरे की निगरानी में कार्यालय आने बाले व्यक्ति के साथ साथ अब कार्यालय के तमाम कर्मी भी रहेंगे । जिससे इधर उधर का कामों में माथा लगाने बाले कर्मी में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं कई छात्र संगठन, शिक्षक संगठन ने इस कार्य को लेकर प्रशंसा भी किया है।