बूट पालिस करने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जीता इंडियन आइडल 11 का खिताब

सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 में सनी हिंदुस्तानी विजेता बन गए हैं। लातूर के रोहित राऊत उपविजेता रहे, सनी पंजाब के भटिंडा के रहने वाले हैं अगर इनकी जीवनी के बारे में बात करें तो सनी हिंदुस्तानी पहले बूट पॉलिश किया करते थे सिंगिंग के फेमस शो इंडियन आइडल के सीजन 11 को लंबे सफर बाद एक विनर मिल ही गया। सनी हिंदुस्तानी को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ ₹2500000 का इनाम भी दिया गया। सनी दुस्तानी शुरुआत से ही लगातार अपने सुरों से जजों और लोगों का दिल जीतकर खिताब अपने नाम किया है। सनी ने कई क्लासिक गानों पर भी परफॉर्मेंस किया है सूरो के महारथियों के बीच सनी को कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें सनी सबसे आगे रहे हैं।

उनके बाद रोहित रावत और ओकंना मुखर्जी रहे जिन्हें भी पांच- पांच लाख का इनाम दिया गया उसके बाद अद्र्ज घोष और रिधम कल्याण चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। 23 फरवरी को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था और दूसरे शो के कई प्रतिभागियों ने डांस भी किया, फिनाले के कंटेस्टेंट के घर वाले भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए यहां पहुंचे थे. साथ ही फिल्म शुभ मंगल सावधान एक्टर आयुष्मान खुराना भी शो में आए थे।

सनी हिंदुस्तानी ने तो ट्रॉफी अपने नाम कर लिया लेकिन अगर इनकी जीवनी देखी जाए जिनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, 21 वर्षिय सनी इंडियन आइडल में भाग लेने से पहले तक बूट पॉलिश किया करते थे लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से अपनी खास पहचान बनाई है। सनी के पिता नानक भी बूट पॉलिश ही किया करते थे उनकी जमुई में आई बाढ़ के दौरान मौत हो गई थी और वहां सैनिकों के बूट पॉलिश करने के लिए जाया करते थे, सनी के पिता खाने का इंतजाम करने के लिए गाना गाया करते थे।