छौड़ाही में डोर टु डोर जाँच में मिले इतने बड़े पैमाने पर मरीज

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत शयामपुर गाँव में एक साथ दस कैरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।छौड़ाही में कोरोना विस्फोट होने के बाद अधिकारियों भी हतप्रभ रह गये।बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि शयामपुर गाँव के 08 नंबर वार्ड में बुधवार को डोर टु डोर जाँच आभियान चलाया गया।

जाँच अभियान में उक्त वार्ड में 120 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।जिसमें दस लोगों का रिपोर्ट कोरोना पाँजिटिव पाया गया।बीडीओ ने बताया कि कोरोना पाँजिटिव पाये जाने बाद सभी मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है।बीडीओ ने बताया है कि पाँजिटिव पाये गये मरीजों में से 10 वर्ष से 65 वर्ष के लोग शामिल हैं।बताया गया कि एक व्यक्ति के पाँजिटिव पाये जाने के बाद पीएचसी छौड़ाही के हेल्थ मैनेजर भवेश कुमार वर्मा डाटा आँपरेटर महेश प्रसाद सिंह ने काफी मेहनत कर कन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डोर टु डोर जाँच प्रारंभ किया।

उसके बाद जो नतीजे आये फिर स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन के होश उड़ गये।छौड़ाही में एक ही गाँव में दस कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया,और फौरन बीडीओ छौड़ाही ने मालपुर पंचायत के शयामपुर गाँव को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुये बैड़िकेटिंग शुरू कर दी गयी थी।एकबार फिर बीडीओ ने आमलोगों के साथ जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि घर में रहें,सुरक्षित रखें और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस मेनटेन करते हुये स्वयं और परिवार को सुरक्षित रखें।इस तरह से छौड़ाही में कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हो गयी है।