GD कॉलेज से सब्जी मंडी नहीं हटाने पर आगामी 4 अगस्त से छात्रसंघ करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल : पुरुषोत्तम

डेस्क : शुक्रवार को जीडी कॉलेज बेगूसराय के छात्र संघ की एक विस्तारित बैठक छात्र संघ कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी नामांकन, सब्जी मंडी हटाने, कॉलेज में हो रहे लगातार चोरी व अन्य मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार 4 तारीख से नामांकन प्रारंभ हो रहा है।

लेकिन हजारों की भीड़ व गंदगी के अंबार में नामांकन प्रारंभ करना छात्र छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ है। इसलिए जिला प्रशासन से यह आखिरी बार मांग है कि वे कॉलेज परिसर को खाली करवा दें अन्यथा 4 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ करेंगे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि आज कॉलेज अपने घृणित मानसिकता वाले प्राचार्य से त्रस्त है। विगत 1 सप्ताह में चापाकल, मोटर आदि कई सामानों की चोरी के बाद भी ना तो गार्ड की बदली की गई ना ही किसी प्रकार का एफ आई आर दर्ज हुआ।

कॉलेज प्रतिनिधि अंशु कुमार व नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द पूर्वी चारदीवारी की मरममती हो व कॉलेज में जमी हुई पानी में अविलंब मिट्टी भराई का कार्य किया जाय। इन मांगों को यदि जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसी भी सूरत में नामांकन होने नहीं दिया जाएगा।