जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बांध दी समा

बेगूसराय : गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार की संध्या में दिनकर कला भवन के सभागार मवन में जिले के दरजनों स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीडीसी रिची पांडे ,
सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीडीसी रिची पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आज यह जानकारी मिली कि इस जिले के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है।

इसलिए मैं उन्हें आज देखने और सुनने के लिए आया हूँ। मैं आज स्वयं बैठकर इस कार्यक्रम को देखना चाहता हूँ। डीडीसी ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ भाव नृत्य की प्रस्तुति मनु विश्वास के द्वारा की गई। उनके भाव नृत्य को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद एक से बढ़कर एक भाव नृत्य, सामूहिक नृत्य कव्वाली गीत की प्रस्तुति को दिखाकर बच्चों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।