नावकोठी प्रखण्ड के छात्र छात्राओं ने मेट्रिक रिजल्ट में दिखाया देहात की धमक

नावकोठी : जिला में साल 2020 बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने भी अपनी धाक जमाई है। प्रखंड टॉपर ए. पी. एस हाई स्कूल के छात्र वीरेंद्र कुमार ने 445 अंक लाकर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अच्छे अंक लाने के पीछे अपने उनके परिवार वाले और शिक्षक का हाथ है, वीरेंद्र कुमार कुमार के पिता रमाकांत महतो एक किसान हैं और वो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मेरे चाचा ही मेरे प्ररेणा श्रोत हैं, वीरेंद्र कुमार आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। आपको बता दे नगर निगम डुमरी निवासी नीतू कुमारी पिता हरे राम शर्मा ने 443 अंक लाकर अपने गांव और प्रखंड का नाम रौशन किया।

वहीं रजाकपुर हाई स्कूल के छात्र शिवम कुमार ने 427 अंक लाया, शिवम के पिता रवीन्द्र कुमार राय पेशे से शिक्षक है। शिवम नें अच्छे अंक लाने का श्रेय पीयूष साइंस कोचिंग नावकोठी के शिक्षक पीयूष कुमार एवं अपने माता पिता एवं परिवार वालों को दिया, शिवम ने कहा कि हम एक अच्छे इंजीनियर बनके देश की सेवा करना चाहते हैं। शिवम ने बताया कि रोज 10 घंटे मेहनत करने से से सफलता मिली।

मणि कुमार जिन्होंने 442 अंक लाकर अपने प्रखंड और गांव का नाम रौशन किया मणि कुमार स्वामी विवेकानन्द माध्यमिक विद्यालय लोहियानगर का छात्र था इनके पिता महेंद्रा पासवान इन्हें मजदूरी करके पढाते है इन्होने कहा कि मेरा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है।मणि ने अपना गाइड लाइनर शिक्षक सचिव को दिया था अपना श्रेय अपने परिवार वालो को दिया।

वही नवल सहनी का पुत्र निरंजन कुमार 427 अंक लाकर अपने गांव और परिवार का नाम रौशन किया। परशुराम कुमार पिता सहदेव रजक ने 418 अंक लाकर अपने गांव का नाम रौशन किया परशुराम कुमार इंडियन एयर फोर्स मे जाना चाहते हैं।

शिवानी कुमारी ने 376 नंबर लाकर अपने गांव छतौना का नाम रौशन किया शिवानी के पिता किसान है. तन्नु प्रिय पिता ललन शर्मा 403 अंक, नेहा कुमारी पिता नवीन सिंह 317 अंक, अंकुश कुमार ,पिता अरविंद शर्मा 373 अंक, स्वाति कुमारी पिता दिनेश शर्मा 390 अंक, अभिषेक कुमार पिता राजकुमार शर्मा 337 अंक लाकर सभी छात्र- छात्रों ने अपने गांव प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन किया।