बड़ी खबर : 11 वीं में फर्स्ट मेरिट लिस्ट के छात्र छात्राओं का 17 अगस्त तक होगा नामांकन , शिक्षा विभाग का फैसला

बेगूसराय : जिले में इंटरमीडिएट सत्र 2020 – 22 के प्रथम मेरिट लिस्ट में प्रकाशित नाम बाले छात्रों का 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है । जिला मुख्यालय और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित एमएस कॉलेज मंझौल , आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल , जयमंगला हाई स्कूल में नामांकन प्रकिया ऑफलाइन तरीक़े से तो वही आरसीएस कॉलेज ने नवप्रयोग के तौर पर कोरोना काल में छात्रों का एडमिशन ऑनलाइन लिया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम मेरिट लिस्ट में उक्त सभी शैक्षणिक संस्थानों में विज्ञान और कला संकाय में लगभग दो हजार छात्रों का नाम आया था । जिसमें से बुधवार तक लगभग 80 फीसदी छात्र छात्राओं ने दाखिला ले लिया। एक तरफ जहां अनुमंडल मुख्यालय के तीन शिक्षण संस्थानों में छात्रों को ऑफलाइन दाखिला लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं आरसीएस कॉलेज मंझौल में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया से छात्र बिना कॉलेज आये सहजता से नामांकन करवा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरसीएस कॉलेज मंझौल में कला और विज्ञान संकाय में कुल 931 छात्र छात्राओं का प्रथम मेरिट लिस्ट में नामांकन लिस्ट में नाम दिया गया था । जिसमें से अंतिम दिन तक कुल 775 विद्यार्थियों ने नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करने को महाविद्यालय के वेवसाइट को विजिट किया । इसमे से 44 छात्रों के नामांकन कागजात में त्रुटि होने के कारण पुनः वेवसाइट पर अपलोड करने को कहा गया जिसकी प्रक्रिया छात्रों के द्वारा पूरी की जा रही थी।

वहीं 68 छात्रों के कागजात का वेरिफिकेशन किया जा रहा था । शेष 663 छात्रों का एडमिशन सम्पन्न हो चुका है। आरडीपी गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक सुधीर कुमार , एमएस कॉलेज से प्रो रौशन , जयमंगला के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार , आरसीएस कॉलेज के राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्स्ट लिस्ट में अभी तक नामांकन से वंचित छात्रों का नामांकन बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के संयुक्त सचिव ओएफएसएस के द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी 17 अगस्त तक किया जायेगा।