विद्यार्थी परिषद ने चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन, कहा सैनिको की शहादत का बदला ले सरकार

बखरी बेगूसराय : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिक के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सेना के 20 जवानों के प्रति हर ओर गम के साथ – साथ चीन के प्रति आक्रोश और गुस्सा देखा जा रहा है.इस कड़ी में गुरुवार देर संध्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ो युवा जुटे और नगर के महादेव स्थान चौक से आक्रोश मार्च निकल कर अम्बेडकर चौक पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इस दौरान चीन तेरी कब्र खुदेगी लद्दाख की घाटी से, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि गगनभेदी नारे गूंजता रहा.मौक़े पर मौजूद अभाविप के नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा की चीन की वामपंथी सरकार साम्राज्यवादी एवं विस्तारवादी मंशा के साथ भारत के सैनिकों पर कायराना हमला किया है।

हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन उनकी शहादत ने हमें मजबूत किया है, दृढ़ किया है।इस दृढ़ इच्छाशक्ति से हम उसके हर एक आक्रमण को मुंह तोड़ जवाब देंगे.लगातार विगत कुछ वर्षो से चीन हर मोर्चे पर भारत को धोखा देते आया है.इसीलिए अब चीन से वार्ता नहीं मुकाबले की जरूरत है।वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह व नगर उपाध्यक्ष राजेश राज ने कहा की गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों शहादत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है,पूरा देश उनकी शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है जिन्होनें हमारे देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया। उनकी बहादुरी भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वहीं यू आर कॉलेज के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने 1962 के युद्ध में चीन ने हिंदी चीनी भाई -भाई कह कर पीठ पर वार किया था.आज फिर उसी घटना की पुनर्विर्ति लद्दाख में की जिससे हर हिन्दुस्तानियों में उबाल देखा जा रहा है.देश को मानसिक रूप से इसके लिए तैयार करना चाहिए यही समय की आवश्यकता और राष्ट्रवाद की सबसे बड़ी परीक्षा है।अंत में कार्यकर्ताओ ने सीमा पर शाहिद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार सुमन,नगर सह मंत्री प्रियांशु त्योहार, नितीश राणा, रितिक कुमार, मेहुल सत्यदेव, समीर आलम,रोशन कुमार,अंकित,अंशु,अमोद कुमार,शिव शंकर कुमार,पंकज ठाकुर, कुमार,सुमन,शंभू,विक्की सर,शनि देव, अभिराज झा, रुकेश कुमार वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, संतोष गुड्डू ,राम शंकर पासवान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौतम राठौर, अंकित सिंह, मोहित अग्रवाल, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।