हड़ताली शिक्षकों का रुका है वेतन, फिर भी सेवाभाव के साथ शिक्षिका बांट रही राहत सामग्री

बेगुसराय नगर : कोरोना के जंग में हर कोई अपने अपने दम पर देश का नागरिक मानवता की सेवा में लगा हुआ है, ये कथन बेगुसराय शहर में उदाहरण के तौर पर दिख रहा है, बिहार सरकार आंदोलन पर गये नियोजित शिक्षकों के बीते महीनों के वेतन पर रोक लगाए हुए है, फिर सेवा करने का जज्बा नहीं डोल रहा है। जयमंगला हाई स्कूल की एक शिक्षिका वेणुजा कुमारी राहत सामग्री जरूरमन्दों के बीच बांट रही है।

ABVP के साथ राहत सामग्री बांट रही है उक्त शिक्षिका बेगुसराय शहर के हरर्ख मोहहले में लोकडॉवन के दौरान जरूरमन्दों के बीच अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिसद के द्वारा 125 पैकेट बांटे गये, जरूरत की चीज के उक्त पैकेट में आटा, चावल, दाल , आलू , तेल , साबुन आदि जरूरत की चीजें थी, बुधवार को यह वितरण अभाविप बेगुसराय के नगर सह मंत्री दिव्यम के संयोजन में आयोजित हुआ, जरूरमन्दों के बीच वितरण करते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष सह शिक्षक नेता वेणुजा कुमारी ने कहा कि कोरोना जैसी संक्रमण की इस महामारी पर हमलोग निश्चित विजय पाएंगे।

जिसके लिए कुछ एहतियात के पालन करने होंगे, लोकडॉवन के पालन और सामाजिक दूरी बनाना इसका कारगर उपाय है,संकट के इस दौर में जरूरत मंदों के बीच पहुंचकर उनका सेवा ही मनवता का सेवा है, देश के प्रधानमंत्री के इस अपील को अभाविप पूरा करने में लगी हुई है, वही पूर्व रास्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि जयमंगला हाई स्कूल में कार्यरत उक्त शिक्षक नेता वेणुजा कुमारी अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ जरूरमन्दों तक पहुंचने के लिये प्रयासरत है।

विडम्बना इस बात की है कि जो बिहार सराकर नियोजित हड़ताली शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाई हुई है, लेकिन इनलोगों को फरबरी माह से वेतन पर रोक लगे होने के कारण इस आर्थिक तंगी में वैसे जरूमन्दों तक पहुँच रही है, जहां बिहार सरकार की योजना फलाफल नहीं हो रही है। बिद्यार्थी परिसद के एक एक कार्यकर्ता देशहित में समर्पित है इसी कारण कोरोना के जंग जनता घर मे रहे इसलिए हमलोगों को निकलकर जरूरमन्दों तक यथासम्भ पहुंचने का संकल्प है, इस वितरण में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, नगर मंत्री शिबम कुमार , बंटी गौतम , राजदीपक , कमलदीप, आज़ाद कई कार्यकरता मौजूद रहे.