शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं,एसपी : अवकाश

बेगूसराय : एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग को लेकर बैठक की। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि जो अपराधी जमानत कराकर जेल से बाहर निकलने के बाद अपराध की जगत में सक्रिय हैं। उनका शीध्र वेल केंसिल करावे ,साथ ही जो अपराधी बेल कराकर बाहर जेल से निकलते हैं। उनके वेलर का थानाध्यक्ष यह जांच करेंगे कि वह बेलर असली था ,या नकली । अगर नकली बेलर बनाकर बेल अपराधी करा लिए हैं तो उनका वेल शीध्र कैंसिल कराएं ।

इसके अलावा एसपी ने जिले के शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो शराब माफियाओं ने शराब बेचकर अकूत संपत्ति का मालिक बन गए हैं । उनके संपत्ति का पता लगाकर सभी संबंधित थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में उनके ऊपर नकेल कसे और उनके संपत्ति को सीज करने की प्रक्रिया करें ।

बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम कानून जो कि जमानत कराकर जेल से बाहर अपराधी निकले हैं या जेल के अंदर में है । लेकिन उनके द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध में शामिल हमेशा रहते हैं तो उनके विरुद्ध भी इस कानून अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश थाना अध्यक्ष को एसपी ने दिया ।

सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के क्रिमिनल का फोटो एलबम तैयार शीघ्र करें ।

जो थाना अध्यक्ष एनएच 31 अथवा एनएच 28 या एस एच 55 पर थाना जिनका पड़ता है। वैसे सभी थानाध्यक्षों के बीच शराब पीकड़ सड़क पर ड्रामा करने बाले वैसे लोग या शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर के ऊपर नकेल कसने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन बांटा गया। अब थानेदार शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले अथवा शराब पीकर सड़क पर नाटक करने वाले वैसे सभी लोगों को उक्त मशीन से मुंह में लगा कर शराब की जांच करके उसे जेल भेजने का काम करेंगे ।

एसपी के द्वारा सभी थानाध्यक्षो को यह सख्त हिदायत दी गई कि नेशनल हाईवे पर गश्ति में तेजी लावे ,थाना में सभी लंबित केसों का डिस्पोजल शीघ्र करें ,वारंटीयों का धरपकड़,कई माह से फरारी वारंटीओं को माननीय न्यायालय से इस्तहार लेकर घर को कुर्क करने तथा थाना पर पहुंचने वाले सभी फरियादियों का फरियाद सुनने के अलावे कई अन्य निर्देश क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को दिया ।

इस अवसर पर सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, तेघरा एसडीपीओ आशीष आनंद ,मंझौल एसडीपीओ सूर्य देव कुमार, बखरी एसडीपीओ ओमप्रकाश, बलिया एएसपी सह एसडीपीओ अंजनी कुमार मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार यातायात डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राज विन्दु प्रसाद ,लाखो ओपी थाना अध्यक्ष एके सुमन ,वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार ,रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती ,लोहियानगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान, रतनपुर ओपी अध्यक्ष सुधा कुमारी ,सिधौल ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार ,चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ,छौड़ाही थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ,मंझौल ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ,नावकोठी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, डंडारी थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ,नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार ,एस कमाल थाना अध्यक्ष सुदीन राम ,बछवाड़ा थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, मंझौल सर्किल इंस्पेक्टर विभा कुमारी, समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी क्राइम मीटिंग में उपस्थित थे।