अनावश्यक पानी और बिजली की खपत को रोके : डीएम अरविन्द

बेगूसराय : अनावश्यक पानी की बर्बादी और बिजली के बल्ब को जलते हुए छोड़ देने के कारण दोनों की बर्बादी होती है । इसे रोकने का काम आप लोग मिलकर करें ।सार्वजनिक स्थानों में जैसे सड़क के बगल में पौल पर जल रहे बिजली के बल्व, रेलवे स्टेशन पर चल रहे अनावश्यक बिजली के पंखे की स्विच को बंद कर इसके खपत को कम करें। ये बातें मंगलवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय सभागार भवन में जल, जीवन, हरियाली से संबंधित अभियान को लेकर अपने अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक में कही।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह को लेकर अब हर मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान की जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने हर लोगों से अपील किया कि आप बिजली की जगह पर सौर ऊर्जा का अपयोग अधिक से अधिक करें। उन्होंने कहा कि हरे वृक्ष को नहीं काटकर अधिक से अधिक पर्यावरण को बचाने के लिए हरे पौधों को लगावे । वृक्ष अगर सूख जाते हैं तो उस स्थिति में काटने के बाद एक वृक्ष के बदले में कम से कम पांच हरे पौधों को लगावे।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात के पानी का जल संग्रह करने के लिए सोफेट बनावे । अपने फसल की सिंचाई भी सीमित पानी से करें ।किसान अपने फसल में रासायनिक खाद के बदले में जैविक खाद का उपयोग करें। इस अवसर पर प्रभारी डीआरडीए के निदेशक मंजू प्रसाद ,डीएम कार्यालय सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी, विधि शाखा के पंकज कुमार ,स्थापना शाखा के संदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ,आईसीडीएस की डीपीओ रचना सिन्हा ,प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत जिला स्तरीय कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी बैठक में उपस्थित थे।