हौसले की उड़ान : राजमिस्त्री के साथ ईंट ढोने बाले का बेटा स्टेट टॉपर बिजली पण्डित को सीए बनने की है तमन्ना

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छः छात्रों ने मैट्रिक परीक्षाफल में राज्य भर में टॉप टेन में जगह बनाई । जिसके बाद से जिले में उत्सवी माहौल दिख रहा है। बेगूसराय जिले के सभी स्टेट टॉपरों ने यह प्रमाणित कर दिया कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होता है। बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखण्ड के कोरई पंचायत के हरखपुरा निवासी बिजली पण्डित ने राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया । उसकी पारिवारिक स्थिति बहुत ज्यादा ठीक नहीं है।

पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बिजली ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता , गुरुजन को दिया है। वह सीए कर बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर का उड़ान भरना चाहता है। गढ़पुरा प्रखण्ड के डॉक्टर लोहिया प्लस टू हाई स्कूल मोरतर का छात्र बिजली पंडित मैट्रिक बोर्ड में 479 अंक लाकर बिहार में 6ठा रैंक हासिल किया । सोमवार को इसकी जानकारी से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

मालूम हो कि गढ़पुरा के कोरे निवसी करबुल पंडित परिवार के गुजर बसर के लिए राजमिस्त्री के साथ ईंट ढोने के अलावा विभिन्न तरह का मजदूरी करते हैं। बिजली की मां घुरणी देवी भी मजदूरी कर बेटा की पढ़ाई में सहयोग करते थे। करबुल को 3 पुत्र बिजली पंडित, अमित पंडित व लक्ष्मण पंडित है। छात्र बिजली पंडित भी पढ़ाई के बाद समय मिलने पर मजदूरी कर माता-पिता को सहयोग करते थे।