कोरोना काल में हड़ताल पर गए राज्य के एंबुलेंस चालक

तेघड़ा (अनंत कुमार) : “स्वास्थ्य विभाग है लाचार, कहां सोई हुई बिहार सरकार ……जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण महामारी के कारण दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां बढ़ रही है ।वहीं दूसरी तरफ पूरे सूबे प्रदेश में एंबुलेंस चलाने वाले सभी एंबुलेंस चालक कर्मी धरना पर चले गए हैं। यदि इन चालको की मानें तो यह सभी एंबुलेंस चालक कर्मी एक निजी कंपनी के संवेदक पत्र के आधार पर एंबुलेंस का परिचालन कर रहे हैं, परंतु इन चालकों के साथ काफी समस्याएं हैं।

इनको सुनने वाला कोई नहीं है, बदले में इनका शोषण किया जा रहा है ।इसी क्रम में बेगुसराय जिला के सदर अस्पताल एवं सभी पी0एच0सी0 कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। एंबुलेंस चालक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पिछले 15 दिनों पहले हमने लिखित आवेदन पत्र देकर पेपर के माध्यम से व् विभिन्न न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपने संविदा धारक कंपनी एवं स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया कि, यदि हमारा शोषण बंद नहीं हुआ और हमारे साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया तो हम लोग धरना पर चले जाएंगे। परंतु अभी तक किसी ने हमारे आवेदन का जवाब नहीं दिया और इसी क्रम में आज से हम लोग अनिश्चितकालीन धरना शुरू दिए हैं।

धरना का आयोजन अतुल कुमार के द्वारा किया गया। अतुल कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यदि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग को देखने के लिए तैयार ही नहीं है। सब से यदि लचर व्यवस्था है तो वह स्वास्थ्य विभाग में जिसके कारण एंबुलेंस कर्मी जो दिन रात एक कर के रोगियों को लाते हैं, उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाते हैं, मजबूर होकर धरना पर बैठे हैं। इस धरना में पवन कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, मदन कुमार, संतोष कुमार ,प्रभात कुमार, शशि एवं अन्य व्यक्ति शामिल हुए।