कर्पूरी अस्थान ट्रैफिक पुलिस रामानंद सिंह को एसपी ने किया सम्मानित

बेगूसराय: एसपी अवकाश कुमार ने शहर के व्यस्ततम स्थान कर्पूरी मंदिर के बगल में पीर बाबा स्थान के सामने अपने बखूबी ड्यूटी को बड़े ही ईमानदारी से निभाने वाले जिले के कुशल गृह रक्षा वाहिनी के जवान ट्रैफिक पुलिस रामानंद सिंह को गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रशस्ति पत्र व नगद 5000 रुपये देकर सम्मानित किया और देकर उनका हौसला बढ़ाया और शुभकामना दी।

इस मोके पर एसपी श्री अवकाश कुमार ने कहा ऐसे पुलिसकर्मी का फोटोग्राफ पुलिस लाइन के अलावा दूसरी जगहों पर भी लगाए जाएंगे , जो औरो के लिए प्रेरणादायी होगी

https://www.facebook.com/thebegusarai/videos/548287995576210/

बताते चले की अगर आप बेगुसराय से है तो आपके लिए सिपाही रामानंद सिंह का चेहरा नया नही है। इन्होंने अपनी जिंदगी का कीमती समय बेगूसराय की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में न्योछावर किया है।

ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत सिपाही रामानंद सिंह कर्पूरी स्थान चौक पर ठंड हो या गर्मी ये विपरीत परिस्तिथियों में भी ट्रैफिक पुलिस निष्ठा भाव से कार्य को करते हैं।

इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने पूछने पर बताया कि पुलिस विभाग की ओर से अब प्रत्येक महीने बेहतर ड्यूटी निभाने वाले एक पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा । इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस रामानंद सिंह को नवंबर माह 2019 के लिए पुरस्कृत किया गया है । एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस रामानंद सिंह का इमेज जनता में बहुत ही अच्छा है। पुलिस अधिकारी लोग भी इनके काम के प्रति पूरी ईमानदारी को देखकर काफी तारीफ करते हैं ।

इनके उपस्थिति में इतना व्यस्त शहर का रास्ता कभी जाम नहीं लगता है । यह रामानंद सिंह ट्रैफिक पुलिस का करिश्मा है । इनके कार्यों की सभी जगह शहर में स्कूली बच्चे से लेकर बूढ़े जवान तक प्रशंसा करते रहते हैं ।इस मौके पर सार्जेंट मेजर संजय सिंह और बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार भी उपस्थित थे।