बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का जांच करने पहुंचे एसपी

न्यूज डेस्क : जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा – बभनगमा में बीते 22 जुलाई को हुई दोहरी हत्याकांड का जांच करने एसपी पहुंचे। उन्होंने मृतक गुड्डू सिंह व बबलू महतों के परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। बताते चलें कि नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा में हुई दोहरी हत्या काण्ड के बाद पुलिस ने दबिश बढा दी है। हत्याकांड के नामजद के घर पर इस्तेहार भी चिपकाया है। जिसके बाद गुड्डू हत्याकांड का मुख्य नामजद सौरभ कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इसी कड़ी में पहसारा दोहरी हत्या कांड के घटना स्थल का एसपी अवकाश कुमार ने शुक्रवार को जायजा लिया। उन्होंने पहसारा के बबलू महतों और बभनगामा के गुड्डू सिंह के परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली । इसके बाद नावकोठी थाना में तथा सर्किल कार्यालय के लंबित विभिन्न कांडों की गहन समीक्षा की । उपस्थित कर्मियों को लंबित विभिन्न कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि हत्या कांड के विभिन्न कांडों के आरोपियों को दस से पंद्रह दिनों में जेल के सलाखों के अंदर भेज दिया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन कुमार, जेएस आई जुल्फीकार अली, अनिल कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र टुड्डू सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।