NH 31 फोरलेन निर्माण में कार्यरत कर्मी की दुःखद मृत्यु के बाद शोकगुल परिवार को ढांढस देने पहुंचे सोनू

भगवानपुर : जो समाज सेवा की कड़ी में लगातार जुड़े हुए है वे अपना क्षेत्र की सीमा नही देखते उनको जुनून रहता है कि लोगों की सेवा करें, इसी तरह भगवानपुर प्रखण्ड के एक सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र कुमार सोनू ने ये कुछ कर दिखाया है, सोनू ने बताया कि विशनपुर निवासी मनीष कुमार ने फेस बुक पर जानकारी दी कि मेरे गांव में विजय कुमार नामक लड़का जो NH 31 फोर लाइन सड़क में निर्माण कार्य में पुंज लॉयड कम्पनी में कार्यरत था काम करने के दौरान 11 हजार वोल्ट तार के सम्पर्क में आ गया था।

जिससे दुःखद मौत हो गई इस खबर को पाते ही करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मै वहाँ पहुँच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं अपने क्षमता अनुसार, चावल दाल, आटा ,तेल मशाला सहित राशन सामग्री उपलब्ध कराया, विदित हो कि किरीब एक माह से लगातार जरूरत मन्दों की सेवा में सोनू सिंह जुटे हुए हैं, जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना, ताज्जुब की बात तो यह कि स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इस कि सुधि नही ली है जिससे पीड़ित परिवार में असंतोष है। मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, घर मे माँ पिता के अलावा चार बहन भी है।