कहीं हो रहा सुन्दर पाठ तो कोई लोग करते मछली का शिकार, लॉक डाउन में हो रही है टाइमपास

छौड़ाही : कोरोना वायरस से बचने हेतु अधिकांश लोग लॉक डाउन के सख्त नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का काफी पालन कर रहे हैं। वहीं कोई लोग तो सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं तो कई लोग दूरी बनाकर मछली का शिकार कर लोग अपना टाइम पास भी कर रहे हैं ।

वहीं लॉक डाउन के चलते छौड़ाही के लगभग 10 से 15 युवक शारीरिक दूरी बनाकर गांव में ही स्थित चंद्रभागा नदी के गड्ढे में जमे पानी से बंसी डालकर मछलियों का शिकार करते देखे गए हैं। वहीं मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, सत्तो दास ने बताया कि ठीक घर के पीछे गड्ढा में हम लोग एक तरह से घर में ही है सभी लोग पर्याप्त दूरी बनाकर भी खड़े हुए हैं। उसी प्रकार संक्रमण एक दूसरे में ना फैले घर में बैठे थे तो बोर हो रहे थे क्या करते कहीं बाहर जाएंगे तो पुलिस डंडा दे रही है। यही कम से कम मछली का शिकार कर मन बहला रहे हैं।