Campa Cola Plant in Begusarai : बेगूसराय में लगेगा ‘कैंपा कोला’ का पहला प्लांट, कंपनी करेगी 1000 करोड़ का निवेश..

2 Min Read

Campa Cola Plant in Begusarai : बिहार में औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ी पहल करते हुए साफ्ट ड्रिंक कंपनी कैंपा कोला (Soft Drink Company Campa Cola) ने राज्य में अपनी पहली निर्माण इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है। कंपनी 1000 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए बेगूसराय में 35 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक प्लांट लगाएगी। इससे न केवल राज्य में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आपको बता दे की इस निवेश को बिहार सरकार के बियाडा (BIADA – Bihar Industrial Area Development Authority) की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की मंजूरी भी मिल चुकी है। कैंपा कोला को राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान कर दी गई हैं, जिससे परियोजना पर कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं बेगूसराय को “औद्योगिक नगरी” के रूप में पहले से पहचान हासिल है। यहां पहले से ही 55 एकड़ में एक अन्य साफ्ट ड्रिंक कंपनी भी कार्यरत है। ऐसे में कैंपा कोला (Soft Drink Company Campa Cola) की यूनिट के आने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

कभी भारत के घरेलू बाजार में बड़ी पहचान रखने वाली कैंपा कोला (Campa Cola) ने हाल ही में रिलायंस ग्रुप के अधीन फिर से अपने पैर जमाने शुरू किए हैं। अब कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उत्पादन इकाइयों की स्थापना पर जोर दे रही है। बेगूसराय में यह पहला अवसर होगा जब कैंपा कोला का निर्माण कार्य राज्य के भीतर किया जाएगा।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version