बेगुसराय : जीडी कॉलेज के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उर रही धज्जियाँ

बेगूसराय : जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों की कठिनाइयों के मद्देनजर, सब्जी खरीदने और बेचने में सहुलियत के लिए जी डी कॉलेज के मैदान में इसकी व्यवस्था बीते दिनों करवाई गई। इसके साथ ही कई बार सब्जी खरीदने और बेचने के वक्त पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन शतप्रतिशत करने का निर्देश भी दिया जाता है। वाबजूद इसके मंगलवार की शाम जो नजारा दिखा वो चैकाने बाले थे। जब जी डी कॉलेज के मैदान में देखने पहुंचा तो वहां का हाल देखकर अचंभित रह गये। सब्जी खरीदने वाले एक भी लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन ठीक से नहीं करते हुए नजर आये। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा ब्लू प्रिंट बनाये जाने की जरूरत है, जी डी कॉलेज के मैदान में शाम के 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे के बीच सब्जी खरीदने वाले महिलाएं, पुरुष और बच्चों की जमा होती है।

सब्जी खरीदने वक्त एक भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन ठीक से नहीं करते हैं। जबकि बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा सभी जिले वासियों से बार-बार यह अनुरोध मीडिया कर्मियों के माध्यम से किया जा रहा है कि आप लोग इस लॉकडान के अवधि में अपने घर में रहे, सुरक्षित रहेंगे । अगर विशेष रुप से जरुरत होने पर ही मात्र परिवार का कोई एक सदस्य ही बाजार में जाएं। बाजार मे दुकान पर सामान खरीदने के समय में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन शतप्रतिशत करें। लेकिन स्वयं ऊपर की दोनों तस्वीर को आप यहाँ देख सकते हैं कि कितना जीडी कॉलेज के मैदान में सब्जी खरीदने वाले लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए नजर आ रहे हैं , माइकिंग के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने के लिए निर्देश देते रहने की आवश्यकता हैं तभी भीड कुछ रुकेगी।