बेगूसराय में अभीतक 18,112 लोगों को लेना था कोरोना का टीका, परन्तु वैक्सिनेशन की दर हुई कम

बेगूसराय : देश भर में कोरोना टीकाकरण जोर शोर से किया जा रहा है । इस कड़ी में बिहार भर में भी कोरोना वैक्सिनेशन जोरों से की जा रही है। परंतु तय लक्ष्य के मुताबिक वैक्सिनेशन दर में कमी देखी जा रही है । वहीं बेगूसराय जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। शुक्रवार की उपलब्धि 60 प्रतिशत रही, 757 लोगों को टीका दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 457 लोगों ने ही टीका लिया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि बेगूसराय ग्रामीण में 500 के बदले 310, बेगूसराय शहरी में 219 के बदले 114 तथा बरौनी पीएचसी में 38 के बदले 33 लोगों ने टीका लिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक 18112 लोगों को टीका लेना था, जिसमें सेेे 12099 लोगों ने टीका लिया है। पंजीकरण के बावजूद लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। जबकि कोविड-19 का वैक्सीन हर व्यक्ति लें और कोरोना से सुरक्षित रहें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, पंजीकृत सभी कर्मी अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका जरूर लें।