केयर इंडिया के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर सुलगना मुखर्जी ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

बखरी बेगूसराय : गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी में केयर इंडिया के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर सुलगना मुखर्जी और केअर इंडिया के मनीष कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। वे प्रसव पूर्व जांच कक्ष, लेबर रूम, नवजात शिशु सुरक्षा कॉर्नर, फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग रूम का निरीक्षण किये। जिस दौरान कंगारू मदर केअर को और अधिक विकसित करने की बात कही गयी।निरीक्षण के बाद बखरी प्रखण्ड के चक्हमीद में स्थापित कस्तूरबा विद्यालय में पैड बैंक का भ्रमण टीम के द्वारा किया गया।

सुलगना मुखर्जी के द्वारा विद्यालय में सैनिटरी नैपकिन पैड यूज कर रही बालिकाओं से बातचीत किया गया। छात्रा व पैड मैनेजर जुली कुमारी के द्वारा बताया गया की स्कूल में पैड बैंक खुल जाने से उन्हें बहुत फायदा है पहले उन्हें 30 से 50 रूपये खर्च करना पड़ता था, अब उन्हें बहुत आसानी से कम मूल्य में उनके विद्यालय में ही मिल जा रहा है। इधर मुखर्जी ने एक सौ सैनिटरी नैपकिन पैड निशुल्क में दिया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार,बीसीएम सुमन कुमार,केअर इंडिया के प्रबंधक हीरालाल और पिरामल फाउंडेशन से मनीष कुमार उपस्थित थे।