बेगूसराय के तेघड़ा में सीएम नीतीश की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव जिंदाबाद के लगे नारे

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से आ रही है । जहां शनिवार दोपहर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत तीसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार आए थे । वे सभा मे उपस्थित जनताओं को बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में गिना रहे थे और विपक्ष पर हमला बोल रहे थे।

उसी दौरान जनता की भारी भीड़ के बीच में से कुछ अति उत्साही युवक ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद वहां पर एकाएक अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बाद में वहां पर एक दूसरे दल के समर्थक एक दूसरे के समर्थकों से छींटाकशी करने लगे । का एक मामला गरमाया हुआ नजर आने लगा लोगों के जुबान पर इस बात के ही चर्चे होने लगे । बता दें कि बेगूसराय के सातों सीट पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म होता दिख रहा है अब पता नहीं बेगूसराय में ऊँट किस करवट बैठता है।वैसे भी 2015 के चुनाव में अभी के जदयू कंडीडेट ने राजद के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था। और चुनाव न कुछ दिन पहले वे जदयू में चले गए जिसके बाद यह सीट 2020 के चुनाव में राजद ने महागठबंधन के साथी वामदलों को दे दिया । साथ ही यहां से भाजपा के पूर्व विद्यायक इस चुनाव में लोजपा के टिकट पर मैदान में हैं। तेघड़ा का विजेता कौन होगा यह तो 10 नम्बम्बर को को ही पता चल पायेगा बहरहाल बेगूसराय का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।