बछवाड़ा में 6 पेटी विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय । बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बावजूद नीतीश कुमार प्रशासन शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। शहर में शराब तस्कर अब भी पुलिस के नाक के नीचे से शराब की बड़ी खेप डिलीवर कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे बंद कराने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । इसी क्रम में आज बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी टोला स्थित बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिह को गुप्त सूचना मिली कि रानी टोल में कुछ शराब छुपाकर लोग घर में रखे हुए हैं ।

जिसके बाद गुप्त सूचना के आघार पर थानाध्यक्ष ने अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचक छापेमारी की । जिसमें रामजी राय के पुत्र लक्षमण राय के घर से पुलिस ने 6 पेटी विदेशी शराब, 2 देशी कट्टा, 20 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल,और 5170 रुपये नकद के साथ एक शराब के घंघेबाज लक्ष्मण राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

शराब बरामदगी के मामले में कई अंतरप्रांतीय शराब माफिया अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं । भारी मात्रा में शराब तो पुलिस बरामद कर लेती है, परंतु इसमें संलिप्त माफिया को खोज पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। छोटे-मोटे शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सरकार की ओर से शराब ब्रिकी पर पूर्णत: रोक लगाने के कानून के बावजूद बड़े शराब धंधेबाजों पर पुलिस अबतक कार्रवाई नहीं कर पा रही है। परिणामस्वरूप इस अभियान की सफलता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।