दिव्यांगता के बावजूद उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह दिव्यांग जनों को मिला विशेष सम्मान

बेगूसराय, 03 दिसम्बर : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं बुनियाद केंद्र मटिहानी के संयुक्त तत्वाधान में बुनियाद केंद्र मटिहानी में जिले में दिव्यांगता सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले छह विशिष्ट दिव्यांगजनों को सम्मानित करने के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बेगूसराय के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने कहा कि दिव्यांगता महज शारीरिक परिस्थितियां है तथा इस बात को लेकर किसी भी दिव्यांगजन में आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए।

विश्व में शारीरिक चुनौतियों से पार पाते हुए अप्रतिम उपलब्धियां हासिल करने वाले सैकड़ों उदाहरण मौजूद है। आवश्यकता केवल इस बात का है कि अपने मनोबल को उंचा रखते हुए जीवन लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज जिन छह लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, उन्होंने भी अपनी शारीरिक बाधाओं को कभी अपनी उपलब्धियों को हासिल करने में बाधक नहीं माना है। इस अवसर पर उत्कर्ष कुमार को नावकोठी में सामाजिक सुरक्षा विशेष तौर पर दिव्यंगजनों के लिए निःशक्तता पेंशन के उत्कृष्ठ निष्पादन के लिए तथा मोहन कुमार को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अक्षरदूत के रूप में असाक्षर महिलाओं को साक्षरता प्रदान करने एवं विकास योजनाओं से जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी सम्मान दिया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अनुशंसित डॉ. गौतम कुमार, चुनाव के दौरान पीडब्ल्यूडी आईकोन के रूप में नामित रूबी कुमारी एवं मोटिवेटर प्रतिभा कुमारी को रोल मॉडल सम्मान दिया गया। जबकि, ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द डिसेबल्ड द्वारा इंफाल (मणिपुर) में आयोजित ईस्ट जोन क्रिकेट चैंपियनशीप फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड तथा हुबली (कर्नाटक) में विनर्स बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द डिसेबल्ड एवं राष्ट्रीय क्रिकेट टर्नामेंट में भागीदारी करने वाले उलाव निवासी रवि कुमार को सर्वोत्तम दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगजनों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता का आयोजन तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।