अब हरिद्वार से भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा सिमरिया घाट- 115 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प..

Simaria Ganga Ghat : अब सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि करीब 115 करोड़ की लागत से हरिद्वार स्थित “हर की पौड़ी” की तरह सिमरिया गंगा घाट (Simaria Ganga Ghat) को चमकाया जाएगा। इसको लेकर बिहार सरकार ने आगे कदम बढ़ा दिये हैं। मंगलवार को CM नीतीश कुमार ने सीढ़ी घाट और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया। साथ ही सिमरिया घाट पहुंचकर गंगा घाट का जायजा लिया।

क्यों प्रसिद्ध है सिमरिया गंगा घाट : आपको बता दे की सिमरिया (बेगूसराय) सिर्फ रामधारी सिंह दिनकर की जन्म भूमि ही नहीं बल्कि अब देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप में भी गिने जाने लगा है। अब तक सिमरिया गंगा घाट में कुंभ और अर्धकुंभ का आयोजन किया जा चुका है। यही नही हर साल कल्पवास मेले का आयोजन भी होता है। इसी को लेकर बिहार सरकार 115 करोड़ की लागत से “हर की पौड़ी” के तर्ज पर सिमरिया घाट का विकास करने जा रही है। जिसका मंगलवार को सीएम नीतीश ने विधिवत उद्घाटन किया।

कब तक बनकर तैयार होगा यह सुंदर घाट : मंगलवार को CM नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे। जहां नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना कर सिमरिया को विकसित करने की आधारशिला रखी। सिमरिया घाट पर 550 मीटर में सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सिमरिया घाट किनारे चेंजिंग रूम, स्नान घाट, शौचालय, धर्मशाला परिसर, सुरक्षा के लिए वॉच टावर , धार्मिक स्थान के लिए मंडप का निर्माण, धर्मशाला परिसर और श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की जाएगी।