“हर की पौड़ी हरिद्वार” के तर्ज पर ऐसा दिखेगा सिमरिया गंगा घाट- CM नीतीश 114 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास..

Simaria Ganga Ghat : हिंदू धर्म में आस्था का केंद्र माने जाने वाली “सिमरिया गंगा घाट” के दिन अब बहुरने वाले है। जी हां..आप सही सुन रहे हैं। उत्तराखंड स्थित हर की पौड़ी हरिद्वार के तर्ज पर सिमरिया गंगा घाट (Simaria Ganga Ghat) का कार्यकलाप होगा। इसको लेकर बिहार सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि पावन धाम सिमरिया के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 30 मई को CM नीतीश कुमार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सिमरिया धाम में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इसका धार्मिक महत्व काफी अधिक है। हर साल कार्तिक मास में यहां कल्पवास मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सिमरिया कल्पवास मेले (Simaria Kalpwas Fair) को एक दशक से अधिक से राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है। यही नहीं साल 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में महाकुंभ का भी आयोजन हो चुका है। इसके अलावा स्नान, मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान के लिए सालोभर काफी श्रद्धालु और साधु-संत सिमरिया आते रहते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

मालूम हो की CM नीतीश कुमार ने 2022 में सिमरिया धाम में लगे कल्पवास मेले में भ्रमण कर श्रद्धालुओं तथा साधु-संतों का फीडबैक लिया था और संपूर्ण कल्पवास क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार ‘कॉन्सेप्ट प्लान’ की समीक्षा कर विस्तृत योजना (DPR) बनाने के निर्देश दिये थे। विभाग द्वारा तैयार 114.97 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना को 22 मार्च 2023 को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इसका शिलान्यास 30 मई को CM नीतीश कुमार के द्वारा होने रहा है।

कुछ ऐसा दिखेगा सिमरिया घाट : इस योजना के तहत रीवर फ्रंट का विकास, स्नान घाट के पास चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा व्यवस्था, गंगा आरती के लिए विनिर्दिष्ट स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला परिसर, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, पाथ-वे एवं प्रकाशीय व्यवस्था इत्यादि का निर्माण शामिल है।