सिमरिया घाट : गोताखोर ने बचाई बच्ची की जान, मुंडन के लिये जुटी गंगा तट पर भीड़

सिमरिया : गोताखोर की सूझबूझ से एक बच्ची की जान बच गयी । बच्ची के डूबने का बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब सिमरिया गंगा नदी तट पर बुधवार को मुंडन संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी। भारी भीड़भाड़ के कारण पूरा दिन एनएच 31 से गंगा नदी तट तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसी दौरान जिला प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोरों की टीम दो मोटर वोट की मदद से गंगा नदी तट की निगरानी कर रहे थे।

गोताखोर अनिल कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सबौरा निवासी पप्पू तांती का आठ वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगी। जिसे गोताखोर अनिल, जाटो, आमर, सभापति,मनीष, भरत आदि ने डूब रही बच्ची को पानी से बाहर निकाल लिया।परिजनों ने जिसके बाद राहत की सांस ली , इधर यातायात व्यवस्था को ठीक करने में चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी लगे हुए थे।