हर की पौड़ी के तर्ज पर विकसित होगा सिमरिया गंगा घाट, बनेगा जानकी पौड़ी, किया गया टास्क फोर्स का गठन

बेगूसराय, 04 दिसम्बर : अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन में जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला के समग्र विकास के मुद्दे पर बैठक किया। इस दौरान सिमरिया घाट को हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर जानकी पौड़ी बनाकर विकसित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए डीडीसी सुशांत कुमार की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

टास्क फोर्स एक महीने के अंदर वहां के विकास के संबंधित मुद्दों पर अपना रिपोर्ट देगी। सिमरिया घाट में दोनों शवदाह गृह, यात्री शेड, यात्री ठहराव, सीढ़ी, रिंग रोड, शौचालय, स्नानागार एवं जानकी पौड़ी निर्माण के लिए पीपीपी मोड एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी की संभावना तलाश किया जाएगा। इसके अलावा दिनकर जयंती, कावर महोत्सव समेत जिला में आयोजित होने वाले अन्य महोत्सव का कैलेंडर बनाने पर भी चर्चा की गई। गिरिराज सिंह ने बताया कि जिले में कृषि उद्योग एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए वनद्वार गांव को चिन्हित कर विभिन्न प्रकार के प्रयोग एवं यंत्रों के माध्यम से जिले को कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार के साथ-साथ आधुनिकीकरण से जोड़ने का काम किया जाएगा।

सिमरिया के समग्र विकास को गति देने की मुहिम चल रही है। समुचित विकास को जल्द धरातल पर क्रियान्वित करने के उद्देश्य से टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को समेटे शक्तिपीठ जयमंगला गढ़ एवं कावर क्षेत्र के समग्र विकास को भी राज्य एवं केंद्र सरकार के आपसी समन्वय से गति देने का काम किया जाएगा। आने वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर यहां बेहतर तैयारी चल रही है। पोलियो वैक्सीनेशन की तर्ज पर कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा, इसके ट्रेनिंग के लिए सूची बन रहा है। सदर अस्पताल में वेंटीलेटर एवं सिटी स्कैन उपलब्ध रहने के बाद भी चल नहीं रहा है, इसे जल्द शुरू किया जाएगा। सात निश्चय योजना की समीक्षा की गई है।

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एनडीडीबी, डेयरी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग किया है। बेगूसराय में बिहार की सबसे पहली योजना चल रही है, उस योजना को और गति दिया जाएगा। डीएम अरविन्द कुमाार वर्मा ने बताया कि सिमरिया घाट के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में टीम बनाया गया है। जल्द ही डीपीआर बनाया जाएगा, इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू होंगे। विधायक एवं विधान पार्षद के योजनाओं से भी सिमरिया का विकास होगा।पुल एवं सड़क केे लंबित कार्यो को पूरा करनेे का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। कोरोना से संबंधित आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई है। बैठक में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार सिंह एवं नवनिर्वाचित एमएलसी सर्वेश कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।