बेगूसराय के लाल ने किया कमाल,UPSC द्वारा आयोजित सीडीएस 2 की परीक्षा में देश भर में छठा स्थान

डेस्क : बेगूसराय का एक लाल फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (Combined Defence Service) सीडीएस 2019 का रिजल्ट (CDS 2019 Result) ll जारी कर दिया है। इस परीक्षा में बेगूसराय जिले सिंघौल सहायक थाना अंतर्गत सुशील नगर निवासी शुभम पांडे ने क्वालीफाई कर जिला का नाम रौशन किया है.

शुभम ने पूरे भारत भर में आयोजित इस परीक्षा में एयरफोर्स में छठी रैंक हासिल की है जबकि इंडियन आर्मी में चौदहवीं रैंक हासिल की है। परीक्षा में भाग लेने बाले कैंडीडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बताते चलें कि ये परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी. सीडीएस एग्जाम में सुरेश चंद्र ने टॉप किया है, जबकि प्रवेश कुमार ने दूसरा और जतिन गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

शुभम पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी से पूरी की जिसके बाद पटना के ए एन कॉलेज से आगे की शिक्षा दीक्षा पाकर यूपीएससी की सीडीएससी परीक्षा पास की है। जिससे जिला भर में खुशी का माहौल है। बधाई देने बाले का भी तांता लगा हुआ।

पिता से मिली प्रेरणा बचपन से ही थी इंडियन आर्मी में जाने की तमन्ना : शुभम पांडे ने बताया कि उनके पिता स्व राजेश कुमार पांडे इंडियन आर्मी में ही थे और अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलकर देश की सेवा करने तमन्ना उन्हें बचपन से ही थी। शुभम की माता गृहणी हैं और उनके साथ ही अभी पटना में रहती हैं। ग्यारह साल पहले हुए एक हादसे में शुभम की पूरी जिंदगी में एक भूचाल आ गया, 2009 में एक सड़क हादसा में पिता के गुजरने के बाद लक्ष्य तक पहुंचने का पथ काफी संघर्ष से भरा हुआ रहा , इस बीच उन्होंने ट्यूशन पढ़ाते हुए अपनी पढ़ाई जा रखी। इस बीच 2016 में उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा भी पास की परन्तु अंतिम दौर में सफलता हाथ लगते लगते रह गयी । करीब चार साल बाद आखिरकार जिस लक्ष्य को लेकर संघर्ष जारी था वो मिल ही गया , एयरफोर्स में छह रैंक व आर्मी में चौदह रैक आने पर उन्होंने कहा कि नम्बर ज्यादा मिलने पर एयरफोर्स का रैंक आता है लेकिन हमें इंडियन आर्मी ही जॉइन करना है।

एनसीआरटी किताबों के अध्यन्न और सिलेबस की पूर्ण पढाई कर पाई सफलता : एनसीआरटी किताबों को पढ़ने के बाद बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा को पास की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस पर पूर्णतया पकड़ बनाने के लिए एनसीआरटी के किताबो को पढ़ना अत्यंत ही जरूरी होता है। हमने एनसीआरटी के किताब और यूपीएससी के सिलेबस को काफी बारीकी से अध्ययन किया तब जाकर यह सफलता हाथ लगी है। साक्षात्कार में उतीर्ण होने को ” माई अपॉइंटमेंट ऑफ साइकोलॉजिस्ट ” किताब को पढ़ने से साक्षात्कार में हमे सफलता मिल पाई ।

इतने कैंडीडेट्स हुए क्वालीफाई UPSC द्वारा कराए गए कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम II में रिजल्ट के आधार पर कुल 196 कैंडीडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। बता दें कि एक सौ पद भरे जाने हैं, जिनमें 13 वैकेंसी एनसीसी ‘C’ सर्टिफिकेट्स के लिए रिजर्व हैं. 45 पद इंडियन नवल एकेडमी एझिमाला केरल तो 32 वैकेंसी एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद के लिए हैं. कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन II, 2019 के लिए आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडीडेट्स वेबसाइट पर अपने नंबर देख सकेंगे।