ससुराल में बीच पंचायत में पत्नी के द्वारा सरेआम बेज्जती किये जाने से आहत शिबू ने ट्रेन में कटकर दे दी जान

छौड़ाही (बेगूसराय): कहा जाता है कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है। पत्नी को पति के हर सुख दुख का सहभागी माना जाता है। लेकिन जब वही पत्नी सरेआम लोगों के सामने पति की बेज्जती कर दे तो पति को क्या करना चाहिये, लेकिन बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र में बीच पंचायती में एक पत्नी के द्वारा पति की सरेआम बेज्जती से से पानी पानी होकर पति ने ट्रेन में कटकर अपनी जान दे दी।

विवाह के बाद भी अपने मायके में रह रही पत्नी को ससुराल ले जाने में नाकाम पति ने रेलगाड़ी से कट कर जान दे दी। ताजा घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के सागी डीह निवासी शिबू शर्मा का ससुराल छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा गांव में है। शिबू की पत्नी रुकमणि अपने मायने में ही रहती थी। जिस कारण वह भी ससुराल में ही काफी दिनों से रह रहा था। पति द्वारा अपने घर चलने के आग्रह को पत्नी बराबर ठुकराया करती थीं। आठ दिन पहले इसी बात को लेकर पति पत्नी में काफी झगड़ा और मारपीट हो गई। घटना को लेकर गांव में हीं समाजिक पंचायती बैठाया गया।

जिसमें पत्नी ने पति की बेइज्जती करते हुए ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया। आहत शिबू शर्मा उसी दिन से ससुराल से लापता हो गया।दूसरी तरफ आज सुबह समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के मब्बी हॉल्ट के पास एक क्षत विक्षत युवक का शव देखा गया। सिहमा गांव के नजदीक रहने के कारण ग्रामीण वहां पहुंच शव की शिनाख्त शिबू शर्मा के रूप में की। रोसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेललाइन पर युवक का शव 100 मीटर तक घीसटा हुआ था। वहीं रेललाइन के ज्वाइंट का कई भोल्ट भी उखड़ा हुआ था।आशंका जताई जा रही है कि किसी रेलगाड़ी से कटकर उसकी मौत हो गई है।वहीं मृतक के स्वजन के बाहर रहने के कारण शव को ससुराल वालों को पोस्टमार्टम के उपरांत सौंप दिया गया।इस संबंध में रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक के घरके सदस्य भी बाहर हैं। चौकीदार के सूचना पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।