JNU छात्र की शर्मनाक हरकत, सुरक्षाकर्मी से कहा- तुम्हारे ऊपर खांसकर कोरोना फैला दूंगा, FIR दर्ज

दिल्ली : इस समय में हर तरफ कोरोना से बचने के लिए अलग अलग तरह के कार्य करे जा रहे है। बस सब इसी आस में है की कोरोना ख़तम हो जाए। मगर इस में कुछ लोग गैर ज़िम्मेदाराना हरकत करते नजर आ रहे है। यह मामला दिल्ली से आया हैं जहां पर जे एन यु के छात्रों की घिनौनी हरकत सामने आई हैं। एक तरफ पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात हैं वहीं दूसरी और वहाँ के कुछ छात्र पुलिस कर्मी को यह कहते पकड़े गयें की मैं तुम्हारे ऊपर थूक कर कोरोना वायरस फैला दूंगा।

यह घटना विश्वविद्यालय के उत्तरीय गेट पर घटित हुई जहाँ से छात्र गेट से बाहर निकलना चाह रहे थे। पर सुरक्षा कर्मी ने उनको रोका और कहा की वह उनको तब तक नहीं बाहर जाने देगा जब तक कोरोना वायरस ख़तम न हो जाये और छात्र ने अपना पास भी नहीं दिखाया। इस ही बात पर दोनों में बहस चालु हो गई। इसके बाद छात्र ने हट्ट बोलकर गेट पर ही बैठ गया। सुरक्षाकर्मी को धमकाते हुए छात्र ने कहा कि मैं तुम्हारे ऊपर खांस दूंगा और कोरोना वायरस फैला दूंगा। इसके साथ ही छात्र सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा। इसके बाद दोनों में झड़प होने लगी।

आपको बता दें की छात्रों ने पुलिस सुरक्षा कर्मियों पर यह आरोप लगाया है की उन्होंने छात्रों के साथ मार पिटाई भी करी है। इस मार पिटाई के चलते उन्हें अस्पताल में भी भरती होना पड़ा है।