बेगूसराय में सेरो सर्वे शुरू, ICMR की टीम ने डंडारी और खोदबन्दपुर से 80 सेम्पल किये कलेक्ट

डेस्क : जिले में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिये sero सर्वे युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। उक्त क्रम में शनिवार को ICMR की दो सदस्यीय टीम डंडारी प्रखण्ड के राजोपुर गांव पहुंचकर पंचायत के सभी जगहों से कुल 40 परिवार के 40 सदस्यों का ब्लड सेम्पल कलेक्ट किया, इस सेम्पल को पटना भेजा जायेगा, जहां इसका कोरोना टेस्ट किया जायेगा,जिससे पता चल सकेगा कि कहीं बिना लक्षण के लोगों में तो संक्रमण नहीं है। उक्त सेम्पल में ज्यादातर सेम्पल महिलाओं के लिए गए हैं।

खोदबन्दपुर प्रखण्ड के बारा गाँव में भी पहुंची ICMR की टीम शनिवार को ही जिले के एक अन्य प्रखण्ड खोदबन्दपुर के बारा पंचायत अंतर्गत टेटराही गांव में भी रास्ट्रीय SERO सर्वे अभियान के तहत टीम पहुंचकर कुल 40 लोगों का सेम्पल कलेक्ट किया।

उक्त दोनों जगहों पर सेरो सर्वे में सेम्पल जुटाने के दौरान ICMR के कर्मी, डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि, स्थानीय पीएचसी प्रभारी , ANM और स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रही। आपको बता दें कि बिहार राज्य के छह जिलों में ICMR ने सेरो सर्वे शुरू किया है जिसमें बेगुसराय का भी नाम था, पूरे जिले से कुक 400 सेम्पल टेस्ट के लिए भेजें जाएंगे, जिसमे 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का ब्लड सेम्पल लिया जायेगा।