बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर ओपी इलाके में अज्ञात युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी

Body Recovered

बेगूसराय, 12 दिसम्बर : बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर ओपी इलाके में एक अज्ञात युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना रतनपुर ओपी क्षेत्र के पिपरा-बीएमपी रोड की है। शव मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है जिस जगह से शव बरामद किया गया है, वहां आसपास में बराबर छिनतई की भी घटना होती है। गोबर के ढ़ेर पर मिले शव के पास से एक साइकिल बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात किसी ने एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में पड़े रहने की सूचना रतनपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। रतनपुर ओपी प्रभारी सुधा कुमारी ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है, मृतक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त की कोशिश और मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।