ग्रामीणों ने अवैध देशी महुआ शराब के साथ दो करोबारी को दबोचा, पुलिस के आने में देरी देख लोगों ने लगा दिया डीएसपी को फोन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय की छौड़ाही पुलिस ग्रामीणों के द्वारा शराब माफियाओं की सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंच पाती है। वहीं जब ग्रामीणों के द्वारा इस बात की जानकारी मंझौल डीएसपी को दी जाती है। तब जाकर आनन फानन में पुलिस पहुंचती है। मामला छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के परोड़ा पंचायत अंतर्गत महेशपुरा गाँव से पश्चिम बरदौनी इजराहा बहियार का है।

जहां शनिवार की रात गेहुँ काटे हुये एक किसान के खेत में अवैध महुआ शराब बनाये जाने की सुचना पर ग्रामीणों ने पहुँचकर दो शराब करोबारी के साथ एक सौ लीटर महुआ शराब और भारी मात्रा में शराब बनानेवाले सामाग्री को बरामद किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सुचना देने के बावजूद छौड़ाही पुलिस के बिलंब होने पर मंझौल डीएसपी को ग्रामीणों ने सुचना दिया,तब जाकर छौड़ाही पुलिस स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये शराब करोबारी और अवैध निर्मित महुआ शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बानाने वाले सामाग्री को बरामद किया।

बताया जाता है ग्रामीणों की सुचना पर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया पति शेख मो.फुलहसन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब निर्माण चल रहे निर्माण स्थल पर पहुँचकर दोनों करोबारियों को पकड़ लिया और बड़े पैमाने पर शराब निर्माण के उपयोग में आनेवाले सामाग्रियों के साथ बने हुये शराब की ढ़ुलाई के लिये प्लास्टिक एवं टीन का बर्तन पकड़ा गया।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये बर्तन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शराब बनाने की सामाग्री और बर्तन को मिलाकर तकरीबन एक ट्रैक्टर पर लोड कर थाना भेजा गया।

सामाजिक कार्यकर्ता सह परोड़ा पंचायत के मुखिया पति शेख मो.फुलहसन ने बताया कि जब शनिवार की शाम वे पंचायत भ्रमण करने के क्रम में डुमरी गाँव में थे।इसी क्रम में किसी ने सुचना दिया कि महेशपुरा के वरदौनी इजराहा बहियार में काटे गये गेहुँ के खेत में बड़े पैमाने पर महुआ देशी शराब बनाया जा रहा है।सुचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस को सुचना दिया और जब पुलिस को आने में काफी बिलंब देखा तो हम ग्रामीण रामनंदन यादव,दिनेश यादव,मो.एजाज सहित दर्जनों युवकों के साथ वहाँ पहुँचे तो पंचायत महेशपुरा गाँव निवासी दोरिक सहनी के पुत्र चंदन सहनी उर्फ कोयला और स्वर्गीय राम विलास सहनी के पुत्र गोपाल सहनी को खेत में ही चुल्हा खोदकर छह भठ्ठी बनाकर शराब तैयार करते पकड़ा।

छौड़ाही पुलिस के आने में हो रहे बिलंब से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझौल डीएसपी को दी सुचना तब पहुँची पुलिस।भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने छौड़ाही पुलिस को आने में हो रहे बिलंब के बाद डीएसपी मंझौल को इसकी सुचना दी।तब जाकर छौड़ाही पुलिस वहाँ पहुँची।सामाजिक कार्यकर्ता शेख फुलहसन ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से एक सौ लीटर तैयार अवैध महुआ शराब जबकि बगल के गन्ना खेत से महुआ शराब के बनाने की सामाग्री महुआ,युरिया आदि खतरनाक जहरीला मेटेरियल मिला,और दो सौ से अधिक टीन और प्लास्टिक का गैलन प्राप्त हुआ।सभी को एक ट्रैक्टर पर ग्रामीणों ने ही लोड कर दिया।जिसे पुलिस थाने ले गयी।

बताया जा रहा है अवैध शराब के इस धंधे में एक दर्जन करोबारी स्थल पर था, लेकिन पुलिस को सुचना मिलने की खबर पर धीरे धीरे सभी खिसक गया,तथा चंदन सहनी उर्फ कोयला एवं गोपाल सहनी शराब तैयार करने में मशगुल रहा।उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधे के कारण ही पंचायत में अब तक तीन हत्या हो चुका है।इन हत्याओं का तार कहीं ना कहीं अवैध शराब के कारण ही होने की संभावना है। देर से पहुँची छौड़ाही पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों पकड़े गये शराब करोबारी के साथ भारी मात्रा में सामाग्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया।शराब निर्माण स्थल के चारो ओर सरांध दुर्गंध आ रही थी। ठीक बगल के गन्ना खेत में दो अलग अलग गढ्ढा खोदा गया था।जिसमें एक में प्लास्टिक पाँलिथिन सीट डालकर बोंरिंग से साफ पानी और दुसरे गढ्ढों में शराब निर्माण के बाद वेस्टेज पदार्थ जाने के लिये खोदा गया था।जिससे भारी सरांध दुर्गंध आ रही थी।