बछवाड़ा चमथा में कम्युनिटी किचन में अनियमितता को देख जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मनरेगा के जेई को जमकर लगाई फटकार

बेगूसराय। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार की शाम चमथा दियारे के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे हैं ,कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया। इस दौड़ान जिलाधिकारी ने विशनपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए शामिलर पुर लंगड़ा ढाला के पास चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन में अनियमितता को देखकर शिविर के प्रभारी मनरेगा के जेई जयशंकर आर्य को जमकर लगाई फटकार। मामला था शिविर के कैंप में पका हुआ भोजन खाने वाले बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक शिफ्ट के लिए रजिस्टर में कई पन्ने छोड़कर नाम अंकित किये गए थे।

इस अवसर पर मौजूद मुखिया श्री राम राय ,राकेश कुमार राय ,प्रभाकर कुमार राय आदि ग्रामीणों ने खा ली छोड़े गए पन्ने में भोजन खाने वाले बाढ़ पीड़ितों की संख्या बढ़ाकर अंकित करने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी ।डीएम ने रजिस्टर में खाली पृष्ठ को कलम से काटकर रजिस्टर को अपडेट करने की सख्त हिदायत शिविर के प्रभारी को दी । कई बाढ़ पीड़ितों ने गांव के भीतर भोजन की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की।

डीम ने गांव में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों से कैंप में पहुंचकर भोजन खाने की अपील की ।
इस अवसर पर तेघड़ा एसडीएम निशांत ,डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य ,वीडीओ विमल कुमार ,सीओ सूरज कान्त समेत प्रखंड व अंचल के कई कर्मी मौजूद थे।