जयमंगला गढ़ : नीलगाय की ठोकर से स्कूटी सवार युवक की मौत

बेगूसराय । मंझौल ओपी थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ हरसाईन सड़क के पास बीते सोमवार की रात्रि में नील गाय से स्कूटी टकराने के कारण हादसे के शिकार स्कूटी पर सवार पीछे में बैठा दिनकर कुमार उर्फ दीपक यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई थे । घटना की सूचना मिलते ही मंझौल ओ पी के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।

मृतक व्यक्ति शहर के विशनपुर मोहल्ला के शुक्कन टोला निवासी महेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र दिनकर कुमार उर्फ दीपक यादव था । मंगलवार को पोस्टमार्टम सुबह में होने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर डायमंड पेट्रोल पंप एनएच 31 के निकट शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया ।घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने पहुंचकर अपनी मानवता का परिचय देते हुए मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपये नगद एवं शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए वाहन की व्यवस्था कराई ।

उसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाया। मृतक के पिता महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मेरा पुत्र बेगूसराय चट्टी रोड स्थित जालो साव के आलू ,प्याज की गद्दी में मुंशी का काम करता था ।सोमवार को गद्दी के मालिक के साथ वह बकाया राशि वसूलने के लिए साथ में मंझौल गया था ।

इस दौड़ान अपने से मालिक स्वयं स्कूटी को चला रहे थे ,और पीछे में मेरा बेटा बैठा हुआ था। स्कूटी में थोड़ा सा खरोंच भी नही दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद नहीं आई है ।जबकि स्कूटी के पीछे बैठे मेरे पुत्र की मौत हो गई ।यह कई सवाल को खड़े कर रहा है ।

वहीं मंझौल ओपी पुलिस के अनुसार स्कूटी के सामने अचानक नील गाय आ गई थी। जिसकी वजह से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दिनकर जो स्कूटी के पीछे बैठे हुए थे । वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें लगी थी जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।