हाथों पर मेहंदी रचा स्कूली छात्रों ने दिया मानव श्रृंखला में भाग लेने का संदेश

समस्तीपुर रोसड़ा प्रखंड : जल-जीवन-हरियाली सहित दहेज प्रथा के अंत व नशाबंदी के समर्थन में स्कूली छात्रों ने हाथों पर मेहंदी रचा कर 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने का संदेश दिया है। रोसड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मब्बी व सन साइन स्कूल के छात्रों ने सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वासों का अंत को लाजिमी बताते हुए कहा कि सुंदर समाज की संरचना जनमानस के जागरूक होने पर ही संभव है। इसलिए समाज के हर तबके के लोगों को मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जीवनपर्यन्त इस अभिशाप मुक्ति मिल सकें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहताब अंसारी ने बच्चों की इस बेहतरीन पहल का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सुंदर समाज की परिकल्पना के इसप्रकार का संदेश प्रेरक है।प्रधानाध्यापक प्रदीप शर्मा, शिक्षक कमलेश झा, अर्तिका सिंह, संदीप रंजन भारती, रंजना कुमारी, सुमन सौरभ, के के क्रांति सहित रसोइया व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ मानव श्रृंखला के माॅक डील में लेगी भाग लिया।