बेगूसराय : कोरोना संकट के बीच स्कूली छात्रों को जुटाकर किया सड़क जाम

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन इस बीच गुरुवार को सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया से एक चौकाने बाली खबर सामने आ रही है। जहां छात्र छात्राओं ने SH 55 को जाम कर दिया, उनलोगों का मांग था कि हमारे स्कूल को हाई स्कुल बनाया जाय। आपको बता दें कि अभी देश भर में सारे शैक्षणिक संस्थान बन्द हैं। लेकिन उक्त जगह पर सैकड़ों बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर कैसे जुट गए।

प्रथम दृष्टया यह आंदोलन नहीं राजीतिक साजिश दिखाई पर रही है, ये इतेफाकन नहीं हो सकता कि सभी बच्चे स्कूल पर जुट जाएं, जरूर इस आंदोलन को किसी ने लीड किया होगा, 10 बजे दिन के आसपास जाम की तैयारी शुरू कर दी गयी थी, देखते ही देखते आवागमन ठप कर दिया गया। सभी बच्चों को दो गज दूरी के साथ सड़कों पर बैठा दिया गया । अब आपके मन मे यह प्रश्न उठा होगा कि जब स्कूल बंद है तो बच्चे स्कूल पर जुटे कैसे ? मांगे जायज नाजायज होना पूरा होना ना होना बाद कि बात है।

ऐसे समय मे जब पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है। तो बेगूसराय के हरदिया में बच्चों को मोहरा बनाकर राजनीतिक साजिश किसने की, थोड़ी सी चूक सम्पूर्ण बेगूसराय को कोरोना के आगोश में धकेल देगा . फिर इसकी जबाब देही कौन तय करेगा. इस मसले पर प्रशासनिक स्तर से जांच करके कानून तोड़ने बाले को बेनकाब किया जाना चाहिए , ताकि कोरोना काल में बच्चों को राजनीतिक साजिश के शिकार बनाने बालों को सीख मिल सके ।