बेगूसराय : महिला सशक्तिकरण से निपटने के लिए स्कूली बच्चियों को किया जा रहा है प्रेरित..

Let's Inspire Bihar के तत्वाधान में जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों को महिला सशक्तिकरण बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

1 Min Read

Let’s Inspire Bihar के तत्वाधान में जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों को महिला सशक्तिकरण बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान को अंजाम दे रहे बेगूसराय की संस्था गार्गी अध्याय के द्वारा फंडामेंटल इंग्लिश स्कूल में महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत सौ बच्चियों को जागरूक किया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके साथ यदि कोई अभद्र अथवा गलत व्यवहार करता है तो तुरंत अपने अभिभावक या विद्यालय प्रबंधन को बताएं।

यदि हो सके तो 112 पर काॅल भी करें । दुर्घटना के मामलों में 108 पर डायल कर घटना स्थल की सटीक जानकारी के साथ घटनाओं के बारे में बताएं। इस दौरान बच्चियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया । बेगूसराय गार्गी अध्याय समन्वयक  बिन्दु चौधरी , लीलावती कुमारी, मीनु शर्मा तथा रूबी कुमारी ने सभा में अपने-अपने विचार रखे । कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन तथा बेगूसराय अध्याय के समन्वयक रंधीर सिंह भीमा जी का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Exit mobile version