SBI की नई FD Rates आज से लागू, जानें- क्या हुए हैं खास बदलाव

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े और नामी गामी सरकारी बैंक ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) के फिक्स्ड डिपाजिट में आये कुछ बदलावों से बैंक के ग्राहकों पर असर पड़ सकता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपाजिट की दरों में कमी लाने का एलान करा है। रिटेल पर होने वाले टर्म डिपाजिट पर 0.10-0.50 की कटौती देखने को मिल रही है। इस कटौती के बाद सोमवार से नई दरें लागू कर दी गयी है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में एक ब्यान जारी करा था जो इस प्रकार है “सिस्टम में अतिरिक्त नकदी को देखते हुए एसबीआई रिटेल टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपये तक) और बल्क टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपये से अधिक) के ब्याज दरों में बदलाव कर रहा है। ये बदलाव 10 फरवरी, 2020 से प्रभावी होंगे।”

यह दरें इसलिए प्रभावित हो रही है क्यूंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेट को 5.15 पर यथावत रख दिया है। इसके तहत 7-45 दिन की फिक्स्ड डिपाजिट को छोड़कर बाकी सब में कटौती कर दी है। आपको बता दें की 180 दिन वाली एफ डी में .50% की कटौती कर दी है। आपको 180 दिन से एक साल तक की अवधि की जमा राशि पर 5.50 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा।वहीँ एक साल वाली ऍफ़ डी का ब्याज दर गिरकर .6 % कर दी गइ है।

वरिष्ठ नागरिको के लिए

7-45 दिन पर 5.00% की घटोतरी
46-179 दिन पर 5.50% की घटोतरी
180 दिन से 1 साल तक 6.00% की घटोतरी
1 साल से 10 साल तक 6.50% की घटोतरी

आम लोगो के लिए

7-45 दिन पर 4.50% की घटोतरी
46-179 दिन पर 5.00% की घटोतरी
180 दिन से 1 साल तक पर 5.50% की घटोतरी
1 साल से 10 साल तक पर 6.00% की घटोतरी