बुधवार को बेगूसराय में होगा शिक्षा बचाओ सत्याग्रह

बेगूसराय, 08 दिसम्बर : शिक्षा बचाओ आंदोलन शुरू कर चुके विद्यालय संचालक और बुद्धिजीवी बुधवार को बेगूसराय में समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे। यह निर्णय मंगलवार को प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल में आयोजित बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की विशेष बैठक में लिया गया है। अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक शिक्षा बचाओ अभियान के तहत एक दिवसीय सत्याग्रह समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर किया जाएगा।

जिसमें सैकड़ों विद्यालय के व्यवस्थापक एवं शिक्षक शामिल होंगे। सत्याग्रह के बाद डीएम को स्मार-पत्र भी सौंपा जाएगा। संघ के महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि विद्यालय खोलने एवं आरटीई का बकाया भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय में तीन दिसम्बर को शिक्षा बचाओ मार्च निकाला गया था। जिसके बाद आंदोलन की अगली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष के सभी जिला समाहरणालय पर नौ दिसम्बर को सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमितोष कुमार मधुकर, संयुक्त सचिव शोभाकांत राय, अमित कुमार रूद्राक्ष, रामप्रिति शर्मा, संजीव कुमार एवं जयप्रकाश सिंह समेत कई अन्य विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।