शिक्षक दिवस : खरमौली उच्च विद्यालय के प्रधनाध्यापक संत कुमार सहनी राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित

बेगूसराय : जिला मुख्यालय के एनआईसी सेंटर, विकास भवन में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक को सम्मानित करने का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्म ने शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित जिले वीरपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के प्रधानाध्यापक संत कुमार साहनी को मेडल तथा राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र सौंपा।

बताते चले कि इस वर्ष नेशनल अवार्ड फॉर टीचर्स, 2020 के लिए देश भर के कुल 47 शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चयन किया गया था, जिसमें श्री साहनी भी एक थे। श्री साहनी के सकारात्मक पहल के कारण न सिर्फ शैक्षणिक संस्कृति में आमूल इल परिवर्तन हुए बल्कि स्थानीय लोगों ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली को जमीन, कंप्यूटर, फर्नीचर आदि भी दान किया। इस वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन ऑनलाइन ही आयोजित की गई तथा इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।