घर पर बैठकर ही बनाये सैनिटाइज़र मात्र 10 रूपए के अंदर

नई दिल्ली : जहां एक तरफ कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो को समझ नहीं आ रहा है क्या करें, वहीँ हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा तरिका जिसकी मदद से आप घर बैठकर ही बना सकते है नेचुरल हैंड सैनिटिज़ेर।

ज्यादातर हमें सफाई बनाये रखने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं या ऐसे ही कोई हैंड वाश का। इन दोनों में इतनी क्षमता होती है की यह हाथो में मौजूद कीटाणुओं का सर्वनाश कर सके। पर बात सारी यहां पर आकर फंस जाती है की हर जगह साबुन ले जाना सहूलियत नहीं है। इसलिए आजकल लोग इस्तेमाल करते हैं हैंड सैनिटिज़ेर का। आजकल की जनता इसकी काफी ज्यादा मांग कर रही है और जब से कोरोना नाम के वायरस ने लोगो की जान लेना चालु करी है , तब से सैनिटिज़ेर मिलना बाजार में बंद हो गायें है। तो ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए हैंड सैनिटिज़ेर का होना बेहद अहम् भूमिका निभाता है। बाजार में मिलने वाले हैंड सैनिटिज़ेर से आपको काफी दिक्कतें भी आ सकती हैं क्यूंकि उनमें आइसोप्रोपिल नाम का केमिकल होता है।

हैंड सैनिटिज़ेर के लिए एक स्प्रे बोतल खरीद लें। आधा कप अलोएवेरा जेल ले लें।अलोएवेरा से आप सारे तरह के बक्टेरिआ से बच सकते हैं क्यूंकि इसमें काफी ज्यादा क्षमता होती है कीटाणुओं से लड़ने की। इसके बाद आपको जरूरत होगी अल्कोहोल केमिकल की। इसके बाद आपको ज़रुरत पड़ेगी एसेंशियल ऑयल्स की यानी की कुछ ऐसे तेल जो की आयुर्वेदिक तरीके से बनाये जाते हैं। एसेंशियल ऑयल्स हम इसलिए मिलाते है ताकि खुशबू का अनुभव कर सकें। इन चारो पदार्थों को मिलाकर आप स्प्रे बोतल में भर लीजिये और फिर इसको कहीं भी इस्तेमाल कीजिये।