खुशखबरी : मटिहानी से शामहो तक गंगा नदी पर पुल निर्माण शरू होने का कभी भी हो सकता है घोषणा

न्यूज डेस्क, शामहो / बेगूसराय : बेगूसराय से कटे हुए क्षेत्र शामहो की तकदीर अब बदल जाएगी । आजादी के सात दशक बाद शाम्हो के लोगों की किस्मत बदल जाने की संभावना प्रबल हो गयी है । इसके लिए मटिहानी से शाम्हो तक गंगा नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है । इससे न सिर्फ शामहो प्रखंड के लोगों को बल्कि जिले एवं बेगूसराय के आसपास जिले के लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है।

मटिहानी-शाम्हो गंगा नदी में पुल निर्माण अगर हो जाता है तो बंद पड़े विकास के द्वार खुल जायेंगे। मटिहानी-शाहो गंगा नदी में पुल निर्माण के सर्वेक्षण के लिए डीपीआर बनाने के लिए स्वीकृति दे दी गयी है। इसके तहत एनएचआइ अब पुल निर्माण कार्य का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी । जिसके बाद सरकार के द्वारा पुल निर्माण की कभी भी घोषणा की जा सकती है । विदित हो कि राज्यसभा सांसद बनने के बाद राकेश सिन्हा मटिहानी-शाम्हो के दियारा इलाके का सघन दौरा किया था.

जिसके तहत शामहो की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि मटिहानी-शाम्हो गंगा नदी में निर्माण के लिए पहल की जायेगी । जिसके बाद वर्ष 2020 में इसके लिए तमाम प्रशासनिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है । अब निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाने की उम्मीद है।