समस्तीपुर-सहरसा भाया हसनपुर रेलखंड पर परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ा

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : कोरोना के कारण बंद रेल परिचालन शुरू हो जाने के बाद भी समस्तीपुर-सहरसा भाया हसनपुर रेलखंड पर परिचालन शुरू नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेल परिचालन शुरू करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को डॉ. श्रीकृष्ण सिंह नगर (गढ़पुरा) रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ के बैनर तले सर्वदलीय धरना दिया गया।

धरना सभा को संबोधित करते हुए नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के संस्थापक महासचिव राजीव कुमार, भाकपा अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंघानिया, रेल यात्री संघ के मुकेश विक्रम, मोहम्मद हाशिम, राजद नेता विनोद कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार झा, वीरेंद्र झा एवं युवा सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष ऋतुराज कुमार आदि ने कहा कि कोरोना का कहर कमने के बाद रेल विभाग द्वारा तमाम रेलखंड पर रेल का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन यह रेलखंड उपेक्षा का शिकार है। जिसके कारण समस्तीपुर एवं खगड़िया जाने के लिए दस रुपया के बदले लोगों को एक सौ रुपया खर्च करना पड़ रहा है। ऊपर से निजी वाहनों में जलालत झेलनी पड़ती है।

इस रेलखंड पर यात्रियों का परिचालन शुरू हो, गढ़पुरा रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, रेलवे स्टेशन की साफ सफाई की व्यवस्था हो, शौचालय आमजनों के लिए खोला जाए। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में मौजूद जयमंगला गढ़, काबर झील पक्षी विहार, बाबा हरिगिरी धाम, नमक सत्याग्रह स्थल एवं बाबा बौधबली स्थान आदि से संबंधित फोटोयुक्त बोर्ड दोनों प्लेटफार्म पर लगाया जाय, जैसा कि अन्य स्टेशनों पर लगा रहता है।