साहेबपुर कमाल: बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 31 सड़क को जाम कर आवागमन को घंटो बाधित रखा

बेगूसराय । साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरा टोल के पास एनएच 31 को जाम कर बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री और नाव की मांग को लेकर सुबह मे घंटों जाम कर आवागमन को ठप कर दिया । जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ ट्रक और सवारी गाड़ी की लंबी कतारें लग गई थी। यहां तक की साइकिल सवार और बाइक सवार को भी सड़क के रास्ते जाने नहीं दिया जा रहा था।

सूचना पर पहुंचे प्रखंड बीडीओ श्रीनिवास ,सीओ जय कृष्ण प्रसाद और साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझाने एवं उनकी मांग को पूरा करने के आश्वासन देने के बाद बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने जाम हटाने को तैयार हुए ।

प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह से ही हीरा टोल, श्रीनगर सहित कई अन्य गांव के बाढ़ पीड़ित हीरा टोल के पास सड़क पर खटिया, लकड़ी की सिल्ली आदि रखकर सड़क को जाम कर दिया था। बाढ़ पीड़ितों ने इलाज के लिए ले जा रहे एंबुलेंस से मरीज को भी सड़क के रास्ते जाने से रोक दिया।

बाढ़ पीड़ित प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र खुले आसमान के नीचे रहने को विवश बाढ़ पीड़ितों के लिए प्लास्टिक का सीट ,राहत सामग्री एवं पशु चारा के साथ नाव की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग कर रहे थे ।

जदयू नेता सा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार एवं रघुनाथपुर करारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीलकमल निशांत के काफी मान मनोबल के बाद समझा-बुझाकर बाढ़ पीड़ित लोगों ने सड़क जाम को हटाया उसके बाद आवागमन सामान्य हुआ

Leave a comment