बखरी में हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों ने किया हंगामा,बेरंग लौटे अधिकारी

बेगूसराय बखरी : शुक्रवार को बखरी नगर निकाय सफाई कर्मी के हड़ताल को समाप्त कराने पहुचे अधिकारियों को सफाईकर्मियों के जबर्दश्त आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान करीब एक घंटे तक नंप कार्यालय परिसर में सफाईकर्मियों द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया.जिससे अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.बताया जाता है कि वरिय अधिकारियों के निर्देश पर सीओ कृष्ण मोहन कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान,एसआई मिथिलेश कुमार दल बल के साथ नप कार्यालय का ताला खुलवाने पहुंचे थे.

अधिकारियों ने सफाई मजदूरों से नप कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाए गए जाम को हटाने को कहा.लेकिन मजदूरों ने उनकी एक भी बात ना सूनी और जमकर हो हंगामा और नारेबाजी करने लगा.सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष पंकज ठाकुर,संयोजक राजकुमार राउत ने अधिकारियों को कहा कि उनलोगों का राज्यव्यापी हड़ताल चल रहा है.जबतक हमलोगों के जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता तबतक कार्यलय को भी ठप रखा जाएगा.

वही नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने मजदूरों को समझाते हुए कहा कि आपलोग धरना के लिए निर्धारित जगह पर जाकर बैठें.कार्यालय को खोलने की आग्रह किया.उन्होने कहा कि बंद रहने से आम जनता का सभी जरूरी काम बाधित हो रहा है.लेकिन सफाईकर्मी कोई भी बात मानने को तैयार नहीं हुए.संघ के सचिव रंजीत मल्लिक,शक्ति राउत,सुनील राउत,सुनीता देवी,राजू राम दर्जनों महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।