बिहार सरकार से लॉकडाउन की अवधि में छात्रों की फीस माफ कराने को लेकर सदर विधायक ने उठाई मांग

न्यूज डेस्क : लॉक डाउन के अवधि में छात्रों के स्कुल फी माफ करने की मांग को बेगूसराय के सदर विधायक कुंदन सिंह ने जनहित से जुड़े मांग से सदन को अवगत करवाया है। बताते चलें कि कोरोनाकाल में बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था से शिक्षण संस्थान बेदम हो रहे हैं। वहीं बकाया फीस भुकतान नहीं किये जाने की स्थित में छात्रों को परीक्षा से वंचित हो जाने के डर से अभिवावकों में नाराजगी है।

इस सम्बंध में सदर विधायक कुंदन कुमार अभिवावकों की मांग पर सदन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 ( क) के अन्तर्गत निम्न विषय पर शून्यकाल की सूचना देता हूँ। बेगूसराय में निजी विद्यालय के द्वारा लॉक डाउन अवधि के स्कूल फीस जमा नहीं किये जाने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित किये जाने का अभिभावक पर दवाब है अत: सरकार से छात्र-छात्राओं के हित में उक्त अवधि का फीस मॉफ कराने की मांग करता हूँ ।