बड़ी खबर : बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सदर अस्पताल को किया गया सील

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना अब विकराल रूप धारण कर लिया है। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। बेगूसराय सदर अस्पताल के अधिकांश कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद अस्पताल का ओपीडी बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीएमओ, और सदर अस्पताल के कई स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके तहत अब ओपीडी का कार्य बंद कर दिया गया है। पूरे सदर अस्पताल कैम्पस को एहतियात के तौर पर सैनिटाइज किया जा रहा है। ऐसे में अब सदर अस्पताल में केवल अति गंभीर मरीजों के का ही इलाज संभव है।

Sadar Hospital Begusarai

पहले से ही बन्द है डिलीवरी पेशेंट के देखभाल की सुविधा हालांकि प्रसूति विभाग पहले से बंद थे लेकिन अब शनिवार से बाकी और रोगों का इलाज पूर्णता बंद कर दिया गया है। लिहाजा फिलवक्त सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सिविल सर्जन कार्यालय, डीएचएस कार्यालय, एवं सदर अस्पताल कर्मी काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल अति संवेदनशील इलाकों में घोषित कर दिया गया है। और एहतिहातन कई कदम उठाए गए हैं। अब अगले 48 घंटे तक सदर अस्पताल पूरी तरह बंद कर दिया गया है।