दुःखद : कोरोना के कारण बेगूसराय के जाने माने चिकित्सक डॉ रामनरेश सिंह का हुआ निधन

बेगूसराय : कोरोना के काल ने बेगूसराय शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रामनरेश सिंह को जिलावासियों से छीन लिया। डॉ रामनरेश सिंह का निधन गुरुवार शाम कोरोना संक्रमण के कारण हो गया। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब पूरा देश लॉकडाउन के कारण अपने घरों में कैद थे। तब भी डॉ. रामनरेश सिंह अपने कर्तव्य पथ से हिले नहीं। मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी डॉ. रामनरेश सिंह 1978 में बेगूसराय में बतौर चिकित्सक अपना योगदान दिये थे। शुरुआती दौर में बेगूसराय सदर ब्लॉक पीएचसी एवं सदर अस्पताल में मरीजों की सेवा के उपरांत बीएमपी 8 के अस्पताल में लंबे समय तक अपना योगदान दिये। 2007 में सरकारी सेवा से मुक्त होने पर उन्होंने बेगूसराय की धरती को ही अपना सेवा केंद्र बना लिया।

एमएन राय बाली गली में था निवास स्थान शहर के विष्णुपुर मोहल्ला स्थित डॉ एमएन राय गली में अपना निवास स्थान बनाया। और वहीं से एक बार फिर आम लोगों की चिकित्सीय सेवा में जुट गए। डॉ. रामनरेश सिंह ना सिर्फ एक अच्छे फिजीशियन थे, बल्कि शहर के जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट भी थे। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले सप्ताह से उन्हें सांस की कुछ तकलीफ शुरू हुई थी। हालांकि इससे पहले वह स्वस्थ थे। 72 की उम्र में भी उन्हें ना तो डायबिटीज और ना ही ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। सोमवार को जब तकलीफ कुछ ज्यादा बढ़ी तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके बाद अन्य चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना जाने की सलाह दी। गुरुवार को उनके परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे। परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार की शाम से ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा रहा।